भारतीय बाज़ार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में गिरावट देखी गई . बता दें कि मंगलवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट नजर आई. सुबह 10:35 बजे सेंसेक्स 03अंकों की गिरावट के साथ 33029 के स्तर पर कारोबार कर रहा था . वहीँ निफ़्टी में भी गिरावट दिखाई दी. और वह 08अंकों की गिरावट के साथ 10216 पर कारोबार कर रहा था .जबकि दूसरी ओर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 03 की गिरावट के साथ 33,029 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था , वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक फ़िलहाल 08 अंकों की गिरावट के साथ 10,216 के स्तर पर अपना कारोबार कर रहा था.
मंगलवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स में गिरावट बरक़रार रही और वह 91 अंकों की गिरावट के साथ 32941 पर बंद हुआ .जबकि निफ़्टी भी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10186 पर बंद हुआ. इसी तरह BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 91 की गिरावट के साथ 32941 अंकों के स्तर पर बंद हुआ , वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक फ़िलहाल 38 अंकों की गिरावट के साथ 10,186 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी देखें
ऐसे शुरू करें इंस्टाग्राम पर अपना बिजनेस
एक दशक में भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था