नई दिल्ली : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजारों से मिले -जुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.सेंसेक्स 41.82 अंक अर्थात 0.12 फीसदी बढ़कर 35,144.96 पर और निफ्टी 20.80 अंक यानी 0.19 फीसदी चढ़कर 10,700.45 पर खुला.लेकिन बाद में गिरावट दर्ज की गई .
उल्लेखनीय है कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 90 अंक और निफ्टी में 15 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट दिख रही है .बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.22 फीसदी गिर गया. इसके अलावा बैंक, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में भी गिरावट का नजारा है.उधर रुपए की शुरुआत भी सुस्त रही. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे गिरकर 66.65 के स्तर पर खुला.
बता दें कि आज शुक्रवार को सुबह 10 :32 बजे सेंसेक्स 120 अंकों की गिरावट के साथ 34983 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 10638 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही. बीएसई 120 अंकों की गिरावट के साथ 34983 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 41 अंकों की गिरावट के साथ 10638 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
यह भी देखें
आयकर विभाग ने तीन लाख बेनामी लेनदेन पकड़े
जी.एस.टी. काऊंसिल की 27वीं बैठक आज