कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह बाजार में सेंसेक्स की शुरुआत तेजी से हुई. वहीं निफ़्टी में तेज़ी का रुख देखा गया. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.
उल्लेखनीय है कि वैश्विक बाजार से मिले संकेतों से साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीददारी से बाजार में तेजी बढ़ी है.शुक्रवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसा मजबूत होकर 64.04 के स्तर पर खुला. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 64.07 के स्तर पर बंद हुआ था .
बता दें कि आज शुक्रवार को बाजार का रुख तेजी की रहा . सुबह 10:32 बजे सेंसेक्स 162 अंकों की तेजी के साथ 34010 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ़्टी भी 42 अंकों की तेज़ी के साथ 10520 पर कारोबार कर रहा है इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 162 अंकों की तेजी के साथ 34010 पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 42 अंकों की तेज़ी के साथ 10520 पर कारोबार कर रहा है .
यह भी देखें
'मेथनॉल इकॉनमी फंड' पर विचार कर रही सरकार -गड़करी
LG ने सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए हियर टेक्नोलॉजी से किया करार