नई दिल्ली : इस दशहरे पर ख़ुशी का पैगाम कुवैत से आया है, जहां कुवैत के अमीर ने 15 भारतीयों की मौत की सजा को उम्र कैद में बदल दिया है. कुवैत की इस कार्रवाई के प्रति विदेश मंत्रालय ने शुक्रिया अदा किया है.
उल्लेखनीय है कि शरजाह व कुवैत की जेलों में बंद भारतीयों की सजा में कमी की गई है. शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि कुवैत के अमीर ने कुवैती जेल में बंद 15 भारतीयों की मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया है. विदेश मंत्री के अनुसार, कुवैत के अमीर ने 149 भारतीय नागरिकों की सजा को भी कम करने का निर्देश दिया. उनके ट्वीट में कुवैत की इस कार्रवाई पर ख़ुशी ज़ाहिर की गई है.
बता दें कि इसके अलावा शेख सुल्तान ने वित्तीय और गैर आपराधिक मामलों में सजा भुगत रहे भारतीयों की भी सजा माफ करने की बात कही है. ये सभी 149 कैदी तीन साल से भी ज्यादा समय से जेल में बंद हैं. यही नहीं शेख ने कैदियों के 20 मिलियन दिरहम के कर्ज को भी माफ कर अपनी दरियादिली दिखाई है. विदेश मंत्रालय ने शरजाह के अमीर शेख सुल्तान बिन मोहम्मद अल कसामी और सुप्रीम काउंसिल का शुक्रिया अदा किया है.
यह भी देखें