मेहमानों को खिलाये शाही सेवैया

मेहमानों को खिलाये शाही सेवैया
Share:

आज हम बिना दूध के शाही सेवइयां बनाने की रैसिपी बताएगें. इनमें घी बहुत कंम लगता है और इसकी महक के तो सब दिवाने होते है. आप इस रैसिपी को मेहमानों के आने पर भी सर्व कर सकते हैं.

सामग्री

100 ग्राम  सेवइयां,एक टेबल स्पून घी,100 ग्राम चीनी,10 काजू (कटे हुए),6 बादाम (कटे हुए),20 किशमिश 
4 छोटी इलाइची,1 टेबल स्पून घी

विधि 

1-एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें और इसमें मध्यम आंच पर सेवइयां ब्राउन होने तक भूनें.

2-भुनी हुई सेवइयों को अलग निकाल लें और उसी कढ़ाई में तीन गुना पानी डालकर उबलने दें.

3-एक तरफ काजू और बादाम काट लें और किशमिश भिगो कर रख दें.

4-पानी उबलने के बाद इसमें सेवइयां डालकर ढकक्न से ढक दें और 4 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें.

5-जब सेवइयां नरम हो जाएं तो इसमें इलायची पाउडर और चीनी डाल दें और 2 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें.

6-जब चीनी घुल जाएं तो गैस बंद कर दें.

7-अब इसमें कटे हुए मेवे डालकर मिक्स करें.

8-सेवइयां तैयार है,गर्म-गर्म सर्व करें.

चाय के साथ ले गरमा गर्म दाल के वड़ो का मज़ा

घर में बनाइये मिक्स फ्रूट जैम

लंच में बनाइये लहसुन और मक्खन वाले चावल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -