विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें शमकिर सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब जीत एक और तमगा अपने नाम किया. शमकिर में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गसिमोव की याद में आयोजित किया जाने वाला ये टूर्नामेंट आखिर चैंपियन की झोली में ही गया. इस जीत के साथ ही विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने तमाम आलोचको का मुँह भी बंद कर दिया है.
देखा जाये तो दिसंबर मे होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिहाज से यह जीत उनमें आत्मविश्वास का संचार करेगी. अन्य खिलाड़ियों में अजरबैजान के ममेद्यारोव 4.5 अंक के साथ चौंथे ,पोलेंड के राड़ास्लाव भी 4.5 अंक के साथ पांचवे और अनीश गिरि के छठे स्थान पर रहे.
रोमांचक मुकाबले में अंतिम राउंड में उन्होने चीन के डिंग लीरेन से ड्रॉ खेलते हुए 6 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि डिंग 5.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वही अंतिम राउंड मे पूर्व विश्व चैम्पियन वेसलिन टोपालोव को हार का स्वाद चखाते हुए रूस के सेरगी कार्याकिन नें 5 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. एक लम्बे समय के बाद अपना शानदार खेल दिखा कर उन्होंने खुद का फॉर्म भी पाया ओर साबित किया कि विश्व चैम्पियन है.
शतरंज की भी लीग हो - तान्या सचदेव
नन्हे शतरंज खिलाड़ी का भविष्य दांव पर लगा
शतरंज : टोपालोव और कार्लसन ने जीते अपने मैच