आप सभी जानते ही हैं कि इन दिनों नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है ऐसे में यह पर्व बहुत ही ख़ास होता है और इस पर्व के छटवें दिन मां भगवती कात्यायनी का विशेष पूजन किया जाता है. कहते हैं यह खास तौर पर विवाह योग्य कन्याओं के लिए विशेष पूजन तथा मनोकामना पूर्ति का दिन माना जाता है क्योंकि माँ के पूजन से योग्य वर या आप जिसे चाहती हैं वह आपको मिल जाता है. ऐसे में इन दिनों चारों ओर नवरात्रि महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. अब आज हम बताने जा रहे हैं कि कल यानि नवरात्री के छटवें दिन विवाह योग्य कन्याओं को पूजन कैसा करना चाहिए.
कहते हैं इस दिन प्रातःकाल से ही मां भगवती का अर्चन एवं पूजन किया जाता है इस दिन कोई भी विवाह योग्य कन्या यह पूजन कर सकती है और इसके लिए किसी विशेष अनुमति अथवा दान आदि का बंधन नहीं होता है लड़कियां केवल श्रृंगार सामग्री एवं पूजन सामग्री से माता का पूजन फलदायी होता है लेकिन यह मंत्र याद रखे जो आपको पूजा के दौरान कहना है. यह मंत्र विवाह के लिए अत्यंत असरकारी व लोकप्रिय है इसे पढ़ने से आपका मनचाहा विवाह निश्चित है.
मंत्र यह है-
चंद्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।
कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी॥
कुष्मांडा के बाद आज स्कंदमाता बनकर खूबसूरत नजर आई यह एक्ट्रेस
उत्तर प्रदेश में मुस्लिम युवक ने रखा नवरात्री का व्रत, पिछले पांच सालों से नियमित रख रहे उपवास
सब कुछ पाना चाहते हैं तो नवरात्रि में करें इस देवी की मंजरी का पाठ