नई दिल्ली. देश में पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में हल्की उतार चढ़ाव देखी जा रही है लेकिन बीते एक सप्ताह में दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम में आई कमी की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में काफी तेजी दर्ज की गई है.
फॉक्सवैगन की 'चीटिंग' से पर्यावरण को नुकसान, अब लगा 100 करोड़ का जुर्माना
बीते एक हफ्ते में सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 298.61 अंकों से यानी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ बढ़कर 35,457.16 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 97 अंकों से याने 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 10,682.20 अंकों पर पहुंचकर बंद हुआ. इसके साथ ही इस हफ्ते में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मिडकैप सूचकांक भी 53.61 अंकों याने 0.35 फीसदी की तेजी से बढ़कर 14,997.81 अंकों पर बंद हुआ वहीँ बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक भी 185.97 अंकों याने 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 14,485.88 पर आकर थमा है.
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
कल शुक्रवार को सेंसेक्स 0.56 फीसदी की तेजी याने 196.62 अंकों की बढ़त के साथ 35,457.16 पर पंहुचा था. हालाँकि निफ्टी कल 65.50 अंकों याने 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 10,682.20 अंकों पर पहुंच कर बंद हुआ. उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आइशर मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई थी. इसी तरह टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और सन फार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.
ख़बरें और भी
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट, 400 अरब डॉलर के नीचे आया
सस्ती इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए 12000 सेटेलाइट लांच करेगी SpaceX