मुंबई. देश के शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता बेहद निराशाजनक रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस कारोबारी हफ्ते में देश के बाजार में उछाल न के बराबर ही आया और गिरावट काफी ज्यादा देखी गई. आइये हम आपको बताते है शेयर बाजार के इस सप्ताह के आकड़ें
सोमवार
सेंसेक्स- 0.90 फीसदी यानी 317.72 अंकों की बढ़त के साथ 35,774.88 अंकों पर पंहुचा
निफ्टी- 0.76 फीसदी मतलब 81.20 अंकों की बढ़त के साथ 10,763.40 पर पंहुचा
विदेशों से कमाई घर भेजने के मामले में भारतीय सबसे आगे
मंगलवार
सेंसेक्स- 0.84 फीसदी यानी 300.37 अंकों के नुकसान के साथ 35,474.51 अंको पर पंहुचा
निफ्टी- 1.00 फीसदी यानी 107.20 अंकों की बढ़त के साथ 10,656.20 पर हुआ बंद
बुधवार
सेंसेक्स - 274.71 अंक (0.77 फीसदी) की गिरावट, 35,199.80 पर पहुंचा
निफ्टी- 56.15 अंक (0.53 फीसदी) की गिरावट, 10,600.05 पर पहुंचा
गुरुवार
सेंसेक्स - 218.78 अंक ( 0.62 फीसदी) की गिरावट, 34,981.02 पर हुआ बंद
निफ्टी- 73.30 अंक (0.69 फीसदी) की गिरावट, 10,526.75 पर हुआ बंद
अप्रैल से प्रदूषण प्रमाण-पत्र के बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं
शुक्रवार
गुरुनानक जयंती के अवकाश की वजह से बंद था बाजार
अगर साप्ताहिक आधार पर बात की जाये तो इस हफ्ते सेंसेक्स में 476.14 अंकों यानी 1.34 फीसदी की गिरावट आई जिससे यह 34,981.02 पर जाकर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी साप्ताहिक आधार पर 55.45 अंकों याने 1.46 फीसदी के नुकसान के साथ 10,526.75 अंकों पर पहुंच कर बंद हुआ. इसी तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज याने बीएसई के मिडकैप सूचकांक में भी इस हफ्ते 17.47 अंकों याने 0.78 फीसदी की गिरावट आई थी जिससे यह 14,880.34 पर बंद हुआ है तो वही इसका स्मॉलकैप सूचकांक भी 0.93 फीसदी याने 135.05 अंकों की गिरावट के साथ 14,350.83 पर जाकर बंद हुआ.
ख़बरें और भी
सुस्त मांग के चलते सोना फिर हुआ सस्ता
बड़ी खबर, BSE सेंसेक्स के इंडेक्स से बाहर होंगे अदानी पोर्ट्स और विप्रो
चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अब सब्सिडी देगी केंद्र सरकार