नई दिल्ली. यह कारोबारी हफ्ता देश के शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा रहा है क्योंकि इस हफ्ते के शुरुआत से ही बाजार में अच्छा उछाल देखा गया है और इस कड़ी में आज भी बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया है. आज बाजार की शुरुआत पहले ही अच्छे उछाल के साथ हो गई थी और बाजार बंद होते-होते यह उछाल काफी अच्छे स्तर पर पहुंच गया है.
शेयर बाजार : तेज उछाल के साथ खुला बाजार, 372 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी उछाल
देश के शेयर बाजार में आज (गुरूवार) को कारोबार खत्म होते तक सेंसेक्स में 453 अंकों की मजबूती देखी गई है. इस वजह से सेंसेक्स आज 36,170 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह निफ्टी में भी आज 129 अंकों की तेजी दर्ज की गई है और इसके साथ ही निफ़्टी आज 10,858 अंकों के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ है. इसी तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के निफ़्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.43 फीसद की तेजी दर्ज की गई है. इसी तरह ही इसके स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.09 फीसद की गिरावट देखी गई है.
पेट्रोल-डीजल : लगातार आठवें दिन गिरे दाम, यह है आज के रेट
इसके साथ ही निफ़्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 39 शेयर आज बाजार बंद होते तक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे तो वही 11 शेयर लाल निशान पर पहुंच कर बंद हुए है. आपको बता दें कि कल याने बुधवार को बाजार में सेंसेक्स और निफ़्टी क्रमशः 203 अंकों और 43 अंकों की तेजी के साथ 35,716 और 10,728 अंको के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ है.
ख़बरें और भी
पीएम मोदी को बड़ा झटका, पूर्व आर्थिक सलाहकार ने नोटेबंदी को बताया क्रूर कदम
TCS ने रिलायंस को पछाड़ा, फिर बनी सबसे मूल्यवान कंपनी
खुशखबरी : डॉलर के मुकाबले 58 पैसे मजबूत हुआ रूपया, आगे और बढ़त की उम्मीद