नई दिल्ली: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (अम्मा) का निधन होने से जहाँ एक तरफ पूरा राज्य दुखी हैं तो वही 'अम्मा' के समर्थकों पर तो मानो आसमानी बिजली गिर पड़ी हो. अम्मा के समर्थक अभी भी मानने को तैयार नही हैं की उनकी 'अम्मा' अब इस दुनिया में नही रही हैं.
खबरों के अनुसार जयललिता के निधन के बाद उनकी पार्टी AIADMK ने दावा किया हैं कि जयललिता के समर्थक उनके देहांत से इतने दुखी थे कि इस सदमे से 77 लोगो कि जान चली गई है. ये पहला ऐसा वाकया नही हैं जब जयललिता के समर्थको ने 'अम्मा' के प्रति अपना समर्पण भाव दिखाया हो.
गौरतलब हो कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जब जयललिता को जेल जाना पड़ा था. तब भी उनके समर्थक इस बात से इतने दुखी थे कि कई समर्थको ने अपनी जान दे दी थी. 'अम्मा' के देहांत के पश्चात् सदमे से मरने वालो की केवल संख्या पार्टी ने बताई हैं. पार्टी ने ये नही बताया कि मरने वालो में कितने पुरुष और महिला शामिल हैं.