नई दिल्ली : देश का अभिन्न अंग कश्मीर आए दिन पत्थरबाज और आतंकवाद का निशाना बनता है. यहां हर दिन अशांति का माहौल रहता है. वहीं दूसरी ओर शिक्षा का स्तर भी यह काफी कम हैं. पत्थरबाज और छात्र संगठन आए दिन अपने हरकतों से कश्मीर सहित पूरे देश का सिर झुका देते है. वहीं हाल ही में अब इसी तरह का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे कुछ कश्मीरी छात्र एक बार फिर देश का अपमान करते हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामला जम्मू एंड कश्मीर की शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी का हैं. जहां कल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाया गया तो कुछ छात्र इसके सम्मान में खड़े नही हुए.
#WATCH Some students of Sher-e-Kashmir University stay seated during the Indian national anthem at convocation ceremony (4.07.18) pic.twitter.com/HU6f9otQiH
— ANI (@ANI) July 5, 2018
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग तेजी से छात्रों की खिंचाई कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते है कि जब राष्ट्रगान बज रहा है, तब अधिकतर छात्र इसके सम्मान में खड़े हुए है, वहीं कई छात्र खड़े न होकर बैठे हुए राष्ट्रगान का अपमान कर रहे हैं. बता दे कि इससे पहले पीएम मोदी भी इस विवि के दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले चुके हैं. गौरतलब है कि कश्मीर में राष्ट्रगान के अपमान का यह पहला मामला नही है. इससे पहले गत वर्ष नवंबर में यहां राजौरी स्थित यूनिवर्सिटी में राष्ट्रगान का अपमान देखने को मिला था. जहां बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी के दो छात्र राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए थे.
सुरक्षा के लिए स्कूल ने छात्राओं से कहा- इस रंग के पहने इनरवियर
मप्र सरकार ने दुष्कर्म रोकने के लिए क्या कदम उठाये-हाई कोर्ट