महाराष्ट्र के प्रदेश के प्रसिद्ध राजनेता बालासाहेब केशव ठाकरे का आज जन्म दिन है. शिव सेना के नाम से एक प्रखर हिन्दू राष्ट्रवादी दल के इस संस्थापक को लोग प्यार से बालासाहेब भी कहते थे. वे मराठी में सामना नामक अखबार के भी संस्थापक थे. जो आज शिव सेना का मुखपत्र बन गया है. बालासाहेब का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में केशव सीताराम ठाकरे के यहाँ हुआ था. उनके पिता केशव चान्द्रसेनीय कायस्थ प्रभू परिवार से थे. बालासाहेब का विवाह मीना ठाकरे से हुआ. उनसे उनके तीन बेटे हुए-बिन्दुमाधव, जयदेव और उद्धव ठाकरे. उनकी पत्नी मीना और सबसे बड़े पुत्र बिन्दुमाधव का 1996 में निधन हो गया.
उन्होंने अपनी मृत्यु से कुछ दिन पूर्व अपने सम्पादकीय में लिखा था- "आजकल मेरी हालत चिन्ताजनक है किन्तु मेरे देश की हालत मुझसे अधिक चिन्ताजनक है.ऐसे में भला मैं चुप कैसे बैठ सकता हूँ?"
देश कब तक पाक सैनिकों के हमलों को बर्दाश्त करेगा - शिवसेना
जजों के समर्थन में शिव सेना भी उतरी
मौजूदा सरकार नहीं सुन रही है लोगों के मन की बात