केरल- तिरुवनंतपुरम के नैशनल गेम्स शूटिंग रेंज पर चल रही 61वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल की महिला निशानेबाज मेहुली घोष ने रिकॉर्ड बना दिया है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है. मेहुली के शानदार प्रदर्शन से रेंज में उत्साह का माहौल बन गया था. उन्होंने नेशनल टूर्नामेंट में पहली बार सबसे ज्यादा मैडल जीते है.
मेहुली ने हाल ही में युवा ओलंपिक्स का कोटा हासिल किया है, उन्होंने जूनियर महिला, महिला सिविलियन और जूनियर महिला सिविलियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता साथ ही महिला युवा व्यक्तिगत मुकाबले में भी स्वर्ण भी जीता. गुजरात की इलावेनिल वालारिवन को जूनियर महिला, महिला सिविलियन और जूनियर महिला सिविलियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल मिला. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भी वालारिवन ने स्वर्ण जीता.
बता दे कि नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप फाइनल में मेहुली ने श्रेया अग्रवाल को हराकर एक राष्ट्रीय रेकॉर्ड भी बनाया है, टीम वर्ग में उन्होंने सभी मुकाबलों में पीला तमगा जीता. इस टूर्नामेंट के 10 मी. एयर राइफल इवेंट में अपूर्वी चंदेला ने सिल्वर मेडल जीता, उन्होंने 250.4 अंक हासिल किए थे और मात्र 0.2 अंक से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं.
खेल मंत्री ने दिया मुक्केबाज अंकुशिता बोरो को पुरस्कार
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर किया बड़ा ऐलान