नई दिल्ली : दो दिन बाद यानी 7 अप्रैल से आईपीएल 2018 आरम्भ हो जाएगा.51 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. आईपीएल सीजन-11 के मैचों के आँखों देखा हाल सुनाने के लिए जो कमेंट्री समिति बनाई है, उसमें पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु का नाम शामिल नहीं है. उल्लेखनीय है कि क्रिकेट के प्रशंसक आईपीएल के मैचों का आनंद उठाने के लिए टिकट खरीद रहे हैं , वहीं कहीं टीवी पर मैच देखने के लिए लालायित हैं . लेकिन इन दर्शकों के लिए बुरी खबर यह है कि कमेंट्री सुनाने के लिए जो टीम बनाई गई है , उसमें पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु का नाम शामिल नहीं है. इसलिए दर्शक कमेंट्री के दौरान अपने गुदगुदे चुटकुलों से आनंदित करने वाले सिद्धू की आवाज नहीं सुन पाएंगे.
आपको जानकारी दे दें कि सीजन-11 के कमेंट्री में टीम में आकाश चोपड़ा, विवेक राजदान, निखिल चोपड़ा, जतिन सप्रु, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील मनोहर गावस्कर, इरफान पठान, कपिल देव, मोहम्मद कैफ, मुरली कार्तिक, आरपी सिंह, अभिषेक नायर, रजत भाटिया और प्रज्ञान ओझा का नाम शामिल है. खास बात यह है कि इस वर्ष आईपीएल की कमेंट्री 6 भषाओं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कन्नड़, तेलगु, तमिल और बांग्ला में प्रसारित होगी.
यह भी देखें
IPL2018: आईपीएल में भी दहाड़ेगा ये भारतीय शेर
जानिए, आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में कौन किस जगह ?