उज्जैन। ऋषिनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे राष्ट्र सेविका समिति के प्राथमिक शिविर का गुरूवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर बहनों द्वारा प्रगटोत्सव मनाया गया जिसमें बहनों ने योगाभ्यास तथा कराटे का अद्भुत प्रदर्शन किया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अनीता पंवार एवं साध्वी हेमलता दीदी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। भारत में गुरू का महत्व विषय पर बोलते हुए अनीता पंवार ने गुरू शिष्य परंपरा का महत्व एवं उज्जवल भविष्य के निर्माण में गुरू की महत्ता को विभिन्न उदाहरणों से प्रतिपादित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में साध्वी हेमलता दीदी ने आर्य संस्कृति का महत्व बहनों को बताते हुए उनसे राष्ट्र रक्षा का संकल्प करवाया। कार्यक्रम में शाखा एवं मंच संचालन निधि शर्मा ने किया।
स्वागत विभाग कार्यवाहिका रमा पंड्या ने किया। अतिथि परिचय एवं वर्ग प्रतिवेदन सुशीला शर्मा द्वारा किया गया। आभार पिंकी आर्य ने माना। इस अवसर पर विजय केवलिया, विपिन आर्य, सुभाष नागर, प्रकाश चित्तौड़ा, दीपा केवलिया, अनुपमा चैधरी, दीपा पांडे, वीना खंडेलवाल सहित समिति की सेविकाएं, वर्गार्थी बहन एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन पर सहभोज का आयोजन किया गया।