हमने हमेशा कई सैनिको को देखा है, लेकिन हमेशा उनके बाल छोटे ही क्यों होते है यह कोई नहीं जानता। लेकिन आज हम उसका जवाब लेकर आए है की आखिर यह क्यों होता है। इन छोटे छोटे हेयरकट को फौजी कट भी कहा जाता है।
यह बात तो हम सभी जानते है की सैनिको को अपनी रणभूमि में ही ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पड़ता है। और युद्ध के दौरान उन्हें कई प्रकार के गेजेट्स और हेलमेट पहनने पड़ते है। जिसकी वजह से लंबे बाल रखना उनके लिए ठीक नहीं होता है। और गर्मी भी लगती है जिससे उन्हें काफी तकलीफ होती है। जब सैनिक बन्दुक से निशाना लगाते है तो इसके लिए उन्हें बहुत ही धैर्य की जरूरत पड़ती है। और निशाना लगाते वक्त बाल उनके लिए बाधा बन सकते है। बाल अगर बड़े हुई तो कहीं वो आँखों के सामने आजाए तो निशाना चूक भी सकता है।
यहीं कारण है की सैनिको के बाल छोटे होते है। यह भी माना जाता है की छोटे बाल काफी जल्दी सुख जाते है। और युद्ध में कई बार सैनिको को नदी नालो को क्रॉस करना पड़ता है। जिसकी वजह से लंबे बाल होने पर वे सर्दी जुकाम की चपेट में आजाते है। बस इन्ही सबसे उन्हें बचने के लिए उनके बाल छोटे रखवाए जाते है।
Shocking : यहां गधी के दूध की कीमत 50 रुपए प्रति चम्मच