सामान्य ज्ञान के कुछ चुनिंदा प्रश्न

सामान्य ज्ञान के कुछ चुनिंदा प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: जब हम प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करते है तो, विशेष कर हम मैथ्स, रीजनिंग और इतिहास के प्रश्नो पर ज़्यादा गौर देते.  जिसकी वजह से हम सामान्य ज्ञान पर ध्यान नहीं दे पाते, और  एग्जाम देते वक़्त बस अपने पड़ोसियों का मुंह ताकते रहते है, लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर लेकर आए है जो प्रतियोगी परीक्षा में आपकी काफी मदद करेंगे.    

1. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
 दैनिक गति के कारण

2. सबसे बड़ा ग्रह है ?
बृहस्पति

3. सबसे छोटा ग्रह है ?
बुध

4. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
हिन्द महासागर में

5. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
 लोहा और निकेल

6. मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है ?
रुसी संघ

7. निम्नांकित में से कौन देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
अमेरिका

8. इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
ओसाका

9. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'Deccan Educational Society' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
 बाल गंगाधर तिलक

10. 1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
लॉर्ड केनिंग

11. 'भारत भारतीयों के लिए ' नारा किस संस्था ने दिया था ?
आर्य समाज ने

12. विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?
नर्मदा

13. इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है ?
सेबी (SEBI) ने

14. कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति स्थान कहाँ स्थित हैं ?
कर्नाटक राज्य में

15. भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?
दामोदर नदी पर

16. भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है ?
तारापुर परमाणु संयंत्र

17. आगरा शहर को किसने बसाया ?
 सिकन्द लोदी

18. राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द 'सत्यमेव जयते' किस सन्दर्भ से लिए गए हैं ?
मुदकोपनिषद्

19. अशोक के शिलालेखों की लिपि क्या है ?
ब्राह्यी

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में जॉब वैकेंसी

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है पॉलिटिक्स के यह प्रश्न

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान के मत्वपूर्ण प्रश्न

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -