भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.
● भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया— सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ ने
● भारत का कौन-सा राज्य चीन, नेपाल और भूटान की सीमा को स्पर्ष करता है— सिक्किम
● सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है— जम्मू-कश्मीर
● डंकन पास किसके मध्य स्थित है— दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान
● भारत की भूमि का सबसे उत्तरी भाग क्या कहलाता है— इंदिरा कॉल
● भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन-अलग करता है— आदम का पुल
● दक्षिण गंगोत्री क्या है— अटांर्कटिका स्थित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र
● क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के तीन बड़े राज्यों का क्रम क्या है— राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
● आंध्र प्रदेश की पुरानी राजधानी कौन-सी थी— कुर्नुल
● सतपुड़ा की पहाड़ियाँ किस राज्य में हैं— मध्य प्रदेश
2018 में ऐसे पा सकते हैं आप असफलता से छुटकारा
NHB में निकली वैकेंसी, 1,80,000 रु होगी सैलरी
HPPSC: जारी हुआ पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम, यहां देखें उम्मीदवार
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.