अगर कोई व्यक्ति नजरदोष से ग्रसित होता है तो उसे अनेक बाधाएं व मुसीबतें आ घेरती हैं. आइए जानते हैं नज़र दोष दूर करने के उपाय-
1-नजरदोष दूर करने के लिए शनिवार को काले रंग का धागा लेकर जिस व्यक्ति को नजरदोष हुआ है उसकी लम्बाई से सात गुना लम्बा धागा लेकर नज़र लगे व्यक्ति के सिर से पैर तक सात बार उतार ले. उसके बाद किसी पीपल के पेड़ पूजा करके धागे को पीपल पर लपेट दें.और फिर बिना पीछे देखे वापस आ जाये. बुरी नजर से छुटकारा मिल जायेगा.
2-नज़र उतारने का सबसे सरल उपाय है निम्बू. एक बिना दाग वाला नींबू लेंकर उसको बीच में आधा काट दें तथा कटे वाले भाग में थोड़े काले तिल के कुछ दाने दबा दें. और फिर ऊपर से काला धागा लपेट दें. अब उसी नींबू को नज़र लगे व्यक्ति पर उल्टी तरफ से 7 बार उतारें. फिर इस नींबू को घर से दूर जाकर किसी एकांत जगह पर फेंक दें. इस उपाय से शीघ्र ही लाभ मिलेगा.
वास्तु के अनुकूल सजाये अपना बैडरूम