किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...
1. कार्य का मात्रक है ?
(A) वाट
(B) जूल
(C) न्यूटन
(D) एम्पियर
2. प्रकाश वर्ष इकाई है ?
(A) समय की
(B) द्रव्यमान की
(C) दूरी की
(D) इनमें से कोई नहीं
3. पारसेक इकाई है ?
(A) द्रव्यमान की
(B) चुम्बकीय बल की
(C) समय की
(D) दूरी की
4. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ?
(A) प्रकाश वर्ष
(B) अधि वर्ष
(C) चन्द्र माह
(D) इनमें से कोई नहीं
5. दाब का मात्रक है ?
(A) डाइन
(B) जूल
(C) वाट
(D) पास्कल
6. ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
(A) ऑप्टर
(B) कैण्डेला
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
7. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
(A) 1965
(B) 1971
(C) 1991
(D) 1985
8. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
(A) जूल
(B) कैलोरी
(C) अर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
9. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) वाट
10. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
(A) वाट
(B) ऑप्टर
(C) डायोप्टर
(D) न्यूट
बायोलॉजी के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
केमिस्ट्री के ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है
रसायन शास्त्र से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.