रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायनशास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. जो कि इस प्रकार से है...
रसायन शास्त्र से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है-
1. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?
(A) अवक्षेपण
(B) भोजन का पचना
(C) श्वसन
(D) दहन
2. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) उदासीनीकरण
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
3. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया
(C) उपचयन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
4. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) उपचयन अभिक्रिया
(C) उष्माशोषी अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
5. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
(A) संयोजन और विघटन
(B) अवक्षेपण और विस्थापन
(C) उदासीनीकरण और विस्थापन
(D) ऑक्सीकरण और अवकरण
6. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
(A) उदासीनीकरण
(B) विघटन
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
7. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
(A) प्रतिफल
(B) अवकारक
(C) अभिकारक
(D) ऑक्सीकारक
8. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
(D) द्विअपघटन अभिक्रिया
9. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
(A) 7 से अधिक
(B) 7 से कम
(C) 10 और 14 के बीच
(D) 14 से कम
10. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
(A) (OH)-आयन
(B) H+ आयन
(C) दोनों आयन
(D) कोई आयन नहीं
जानिए, भारतीय राजनीति से सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.