किसी भी देश में राजनीति का बहुत महत्त्व होता हैं. राजनीति पर उस पूरे देश की आधारशिला टिकी रहती है. एक अच्छा राजनेता एक सम्पन्न देश का निर्माण करता है. हम आपको भारतीय राजनीति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है, या हो रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अवश्य पढ़े. राजनीति से जुड़े ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में जरूर आपकी मदद करेंगे.
1. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है ?
(A) राज्यों का समूह
(B) राज्यों का फेडरेशन
(C) राज्यों का यूनियन
(D) राज्यों का कन्फेडरेशन
2. भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है ?
(A) राज्यों का संघ
(B) एकात्म
(C) अर्द्धसंघीय
(D) राज्य राज्यों का महासंघ
3. संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियाँ में से कौन-सी दल-बदल विरोधी कानून से सम्बन्धित है ।
(A) 8 वां
(B) 9वां
(C) 10 वां
(D) 11 वां
4. संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 368
5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है ?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 36
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 48
6. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट(Writ) की आवश्यकता होती है ?
(A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(B) उत्प्रेषण
(C) परमाधिदेश
(D) अधिकार पृच्छा
7. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तगर्त सम्पत्ति का अधिकार है एक ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) वैधानिक अधिकार
(C) नैतिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
8. छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार है ?
(A) मूल अधिकार
(B) नीति निदेशक का अधिकार
(C) सांविधिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
9. नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है ?
(A) नागरिक
(B) राज्य
(C) समाज
(D) संघ
10. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) मेघालय
(D) हरियाणा
केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
सीखे विदेशी भाषा और पाए जीवन में सफलता
बायोलॉजी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.