भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.
सूर्योदय का देश के नाम से कौन-सा देश प्रसिद्ध है ?
(A) नार्वे
(B) ब्रिटेन
(C) फिनलैंड
(D) जापान
कौन-सा देश हजार पहाड़ियों का देश कहलाता है ?
(A) सूडान
(B) नाइजीरिया
(C) अफगानिस्तान
(D) रवांडा
किस देश को सापों का देश कहा जाता है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) ब्राजील
(C) पेरू
(D) इनमें से कोई नहीं
किस शहर को पूर्व का प्रवेश द्वार कहा जाता है ?
(A) सिंगापुर
(B) जकार्ता
(C) अदन
(D) इनमें से कोई नहीं
इंग्लैंड का बगीचा कहलाता है ?
(A) केन्ट
(B) ऑक्सफोर्ड
(C) एवरडीन
(D) लंदन
निम्नलिखित में किसे 'पूर्व का मोती' के नाम से जाना जाता है ?
(A) जापान
(B) ताइवान
(C) श्रीलंका
(D) हांगकांग
किस देश को 'सफेद हाथियों की भूमि' के नाम से जाना जाता है ?
(A) लाओस
(B) म्यान्मार
(C) कीनिया
(D) थाईलैंड
एशिया का प्रवेश द्वार कहलाता है ?
(A) जापान
(B) सऊदी अरब
(C) तुर्की
(D) इनमें से कोई नहीं
किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?
(A) स्पेन
(B) नार्वे
(C) तुर्की
(D) पुर्तगाल
यूरोप का भारत के नाम से कौन-सा देश जाना जाता है ?
(A) स्पेन
(B) फ्रांस
(C) पुर्तगाल
(D) इटली
यें भी पढ़ें-
यहां निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, 80000 रु होगा वेतन
बिना लाइब्रेरी के शिक्षा का दायरा बढ़ना असंभव
आधा शैक्षणिक सत्र बीता, नहीं प्राप्त हुई ओरिजिनल मार्कशीट
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.