भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

लदांग चलवासी कृषि किस देश से सम्बन्धित है ?

(A) मलेशिया
(B) ब्राजील
(C) श्रीलंका
(D) इण्डोनेशिया

सामान्य जीवन निर्वहन कृषि श्रीलंका में निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?

(A) कोनूको
(B) चेन्ना
(C) मिल्पा
(D) हुमा

थाईलैंड में की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) तमराई
(B) हुमा
(C) टावी
(D) इनमें से कोई नहीं

म्यान्मार में की जाने वाली स्थानान्तरणशील कृषि किस नाम से जानी जाती है ?

(A) तमराई
(B) रे
(C) कैंगिन
(D) तुंग्या

सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है ?

(A) चीन में
(B) इण्डोनेशिया में
(C) जापान में
(D) भारत में

बागानी कृषि के अन्तर्गत नहीं आता है ?

(A) नारियल
(B) रबड़
(C) चावल
(D) कहवा

विश्व में किस प्रकार की कृषि का सर्वाधिक प्रचलन है ?

(A) गहन कृषि
(B) स्थानबद्ध कृषि
(C) बागानी कृषि
(D) विस्तृत कृषि

जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की व्यापारिक कृषि कहलाती है ?

(A) वेजीकल्चर
(B) एपीकल्चर
(C) ओलेरीकल्चर
(D) इनमें से कोई नहीं

जोहान्सबर्ग विख्यात है ?

(A) स्वर्ण खनन हेतु
(B) लौह-अयस्क खनन हेतु
(C) टिन खनन हेतु
(D) इनमें से कोई नहीं

डोनबास क्षेत्र प्रसिद्ध है ?

(A) कोयला के लिए
(B) सोने के लिए
(C) ताम्र अयस्क के लिए
(D) लौह अयस्क के लिए

ये भी पढ़ें-

निजी विद्यालयों की मान्यता की जांच के लिए निदेशक ने कल तक मांगी रिपोर्ट

नौकरी में बदलाव से पहले इन बातो का रखें ध्यान

सऊदी अरब ने रोबोट को दी नागरिकता

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -