भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.
मुम्बई से कहाँ जाने के लिए स्वेज नहर जलमार्ग से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा ?
(A) स्वेज
(B) बेनगाजी
(C) पोर्ट सईद
(D) इनमें से कोई नहीं
अफ्रीका महाद्वीप में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है ?
(A) इथोपिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) नाइजीरिया
(D) मिस्त्र
जनसंख्या का सबसे कम भार कहाँ पाया जाता है ?
(A) एशिया
(B) ओशनिया
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप
जनसंख्या का सर्वाधिक भार कहाँ पाया जाता है ?
(A) अफ्रीका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) यूरोप
(D) एशिया
विश्व के किस महाद्वीप में आदिम जातियों की सर्वाधिक जनसंख्या पायी जाती है ?
(A) यूरोप
(B) अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) एशिया
पश्चिमी गोलार्द्ध में स्थित जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) अर्जेण्टीना
(D) कनाडा
एशिया महाद्वीप में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या का निवास है ?
(A) 40 %
(B) 45 %
(C) 55 %
(D) 60 %
निम्न देशों में सबसे अधिक जनसंख्या किसकी है ?
(A) जापान
(B) इण्डोनेशिया
(C) सूडान
(D) पाकिस्तान
सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या पायी जाती है ?
(A) ओशनिया में
(B) सं. रा. अ. तथा कनाडा में
(C) यूरोप में
(D) अफ्रीका में
सर्वाधिक घनत्व वाला द्वीप है ?
(A) सुमात्रा
(B) जावा
(C) सेलीबीज
(D) बोर्निया
जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर
12th पास के लिए BSEH में भर्ती का शानदार अवसर
आंबेडकर यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, 25000 रु होगी सैलरी
करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.