किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...
1. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
2. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
(A) प्रकीर्णन
(B) विक्षेपण
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
(A) नीला प्रकाश
(B) लाल प्रकाश
(C) पीला प्रकाश
(D) हरा प्रकाश
4. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है ?
(A) ऑफसेट प्रिंटिंग
(B) वोटिंग मशीन
(C) रेलवे संकेतन
(D) इनमें से कोई नहीं
5. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?
(A) उत्तल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) अवतल दर्पण
6. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?
(A) वायु
(B) जल
(C) काँच
(D) निर्वात
7. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ?
(A) तारे का दुरी
(B) तारे का ताप
(C) तारे का भार
(D) तारे का आकर
8. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?
(A) 12 अप्रैल
(B) 2 मार्च
(C) 18 मार्च
(D) 21 जून
9. पीले रंग का पूरक रंग है ?
(A) नारंगी
(B) लाल
(C) नीला
(D) हरा
10. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?
(A) व्यतिकरण का
(B) प्रकीर्णन का
(C) अपवर्तन का
(D) इनमें से कोई नहीं
जानिए, विज्ञान से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्नोत्तर
विज्ञान से सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.