विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर
Share:

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम आपको जानकारी दे रहे है. हमारे लेख में विज्ञान सम्बंधित कुछ आवश्यक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर कि जो कि इस प्रकार है...

विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...

1. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?

(A) अोम-मीटर
(B) अोम /मीटर
(C) मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

2. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?

(A) एमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) जनित्र
(D) मीटर

3. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) द्विफोकस लेंस
(D) बेलनाकार लेंस

4. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(A) अवतल लेंस
(B) द्विफोकस लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस

5. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?

(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं

6. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?

(A) निकट की वस्तुओं को
(B) बड़ी वस्तुओं को
(C) दूर की वस्तुओं को
(D) इनमें से कोई नहीं

7. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?

(A) पीतबिंदु
(B) अंधबिंदु
(C) निकटबिंदु
(D) दूरबिंदुr

8. मानव-नेत्र में होता है ?

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण

9. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?

(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) पीला

 

यह भी पढ़े-

साइंस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

नासा मंगल पर पैदा करेगा ऑक्सीजन

मानव विज्ञान से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -