किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...
1. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ?
(A) गीली मिट्टी
(B) प्लास्टिक
(C) रबड़
(D) स्टील
2. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ?
(A) द्रव्यमान
(B) आवेगी बल
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) संवेग
3. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ?
(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 1/6
(D) 1/5
4. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(B) समकोण त्रिभुज का नियम
(C) प्लवन का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
5. श्यानता की इकाई है ?
(A) प्वाइज
(B) प्वाइजुली
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं
6. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?
(A) घर्षण बल
(B) अभिकेन्द्रीय बल
(C) अपकेन्द्रीय बल
(D) इनमें से कोई नहीं
7. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) संचित ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा
8. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ?
(A) ऑक्सीकरण द्वारा
(B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(C) आयनन द्वारा
(D) नाभिकीय संलयन द्वारा
9. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ?
(A) दाब
(B) घनत्व
(C) ताप
(D) वेग
10. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?
(A) आयतन
(B) घनत्व
(C) द्रव्यमान
(D) भार
नोट:- दिए गए प्रश्नो के उत्तर विकल्प में बोल्ड अक्षरों द्वारा प्रदर्शित है.
जानिए क्या कहता है 21 सितम्बर का इतिहास
जानिए विज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.