रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायनशास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. जो कि इस प्रकार से है...
रसायन शास्त्र से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है-
1. जस्ता के अयस्क है ?
(A) जिंक ब्लेड
(B) बॉक्साइट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सिनावार
2. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
(D) ऑक्सीजन गैस
3. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
(A) 3 %
(B) 4 %
(C) 2 %
(D) 5 %
4. कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) पोटाशियम
(D) ऐलुमिनियम
5. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
(A) कैल्सियम
(B) निकेल
(C) मैग्नीशियम
(D) पोटाशियम
6. एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?
(A) तन्यता
(B) कठोरता
(C) आघातवर्ध्यता
(D) चालकता
7. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है ?
(A) कार्बन
(B) आयोडिन
(C) सल्फर
(D) ब्रोमीन
8. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का -
(A) सुचालक है
(B) अर्द्धचालक है
(C) कुचालक है
(D) चालक और सुचालक दोनों है
9. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
(A) सोना
(B) पोटाशियम
(C) सिल्वर
(D) लेड
10. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक -
(A) निम्न होते हैं
(B) उच्च होते हैं
(C) सामान्य होते हैं
(D) सभी कथन सत्य है
राजनीति से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
ये सवाल जरूर पूछे जाते है HR राउंड में
IGNOU में बी.एड के लिए प्रवेश परीक्षा 24 सितंबर को
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.