विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी से संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
1. बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) टेरिडोफाइट्स
(D) ब्रायोफाइट्स
2. एजोला है, एक ?
(A) जलीय फर्न
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) लाइकेन
3. निम्नलिखित में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) यूरिया
(B) एजोला
(C) खोई
(D) क्लास्ट्रीडियम
4. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाये जाते हैं ?
(A) टेरिडोफाइट्स में
(B) ब्रायोफाइट्स में
(C) मनुष्य में
(D) हाथियों में
5. किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है ?
(A) जिम्नोस्पर्म
(B) एन्जियोस्पर्म
(C) टेरिडोफाइट्स
(D) ब्रायोफाइट्स
6. सिल्विकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें वर्णन होता है ?
(A) वन के विकास का
(B) सिलिसिफाईड पादपों का
(C) कवको के संवर्धन
(D) शैवालों के संवर्धन का
7. प्रोटीन जो कोशिका के भीतर उपयोग की जाती है,किसके द्वारा संश्लेषित होती है ?
(A) अंत: प्रद्रव्यी जालिका
(B) द्वारा गोल्जिकाय द्वारा
(C) मुक्त राइबोसोम्स द्वारा
(D) बंधित राइबोसोम्स द्वारा
8. निम्न में बैक्टीरिया से फैलने वाला रोग है?
(A) चेचक
(B) तपेदिक
(C) मम्प्स
(D) पीलिया
9. मूलांकुर के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है ?
(A) अवस्तम्भ मूल
(B) तन्तुमय मूल
(C) अपस्थानिक मूल
(D) इनमें से कोई नहीं
10. मूलांकुर से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती हैं ?
(A) मूसला जड़ें
(B) श्वसन मूल
(C) तन्तुमय मूल
(D) अपस्थानिक मूल
कोलकाता पुलिस ने निकाली 8 वी पास के लिए भर्ती
अगर आप है कॉमर्स से जुड़े, तो इन क्षेत्रों में बना सकते है बेहतरीन करियर
जीव विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.