भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.
1. किस महाद्वीप में सरीसृप नहीं पाया जाता हैं ?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) अंटार्कटिका
(D) यूरोप
2. संसार की अधिकांश वर्षा निम्न में से किस रूप में होती है ?
(A) पर्वतीय वर्षा
(B) मानसूनी वर्षा
(C) संवहनीय वर्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सालोंभर वर्षा होती है ?
(A) मानसूनी
(B) भूमध्यरेखीय
(C) टुण्ड्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
4. विश्व में मैदान का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में है ?
(A) अफ्रीका
(B) ऊ. अमेरिका
(C) एशिया
(D) यूरोप
5. किस महाद्वीप को पठारी महाद्वीप कहते हैं ?
(A) यूरोप
(B) अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) एशिया
6. भारत एवं श्रीलंका के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है ?
(A) डेल्फ्ट द्वीप
(B) पम्बन द्वीप
(C) कच्चा तिवु द्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है ?
(A) लैपीज
(B) डोलाइन
(C) स्टैलेग्माइट
(D) युवाल
8. विश्व के शीत मरुस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) टैगा
(B) स्टेपी
(C) प्रेयरी
(D) टुण्ड्रा
9. दस्त-ए-काबिर मरुस्थल निम्न में से किस देश में स्थित है ?
(A) सऊदी अरब
(B) सूडान
(C) जॉर्डन
(D) ईरान
10. पोर्ट ब्लेयर स्थित है ?
(A) छोटा अंडमान
(B) दक्षिणी अंडमान
(C) मध्य अंडमान
(D) उत्तरी अंडमान
केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
जानिए, इतिहास से सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
सीखे विदेशी भाषा और पाए जीवन में सफलता
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.