विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्नोत्तर

विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्नोत्तर
Share:

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...


1. एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?

(A) कम हो जाएगा
(B) अपरिवर्तित रहेगा
(C) अधिक हो जाएगा
(D) इनमें से कोई नहीं

2. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?

(A) संवेग दुगना हो जाता है
(B) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में सदिश राशि है ?

(A) वेग
(B) लम्बाई
(C) समय
(D) द्रव्यमान

4. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?

(A) संवेग संरक्षण का नियम
(B) गतिशीलता का नियम
(C) जड़त्व का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

5. दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?

(A) उनकी दिशा अलग होगी
(B) उनका परिणाम शून्य होगा
(C) उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
(D) इनमें से कोई नही

6. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?

(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है

7. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो ?

(A) थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
(B) थोड़ी डूब जाती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?

(A) चली हुई गोली
(B) खिंचा हुआ धनुष
(C) चलता हथौड़ा
(D) बहता हुआ पानी

9. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा ?

(A) दुगुनी हो जाती है
(B) तीन गुनी बढ़ जाती है
(C) समान रहती है
(D) चौगुनी हो जाती है

10. जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है, इसका कारण है ?

(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) घर्षण बल
(C) केन्द्रापसारी बल
(D) ऊष्मा

 

यह भी पढ़े-

जानिए, क्या कहता है 6 अक्टूबर का इतिहास

RHFL में निकली भर्ती, शीघ्र करे आवेदन

IIVR में शानदार वेतन के साथ नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द करे आवेदन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -