सर्दी के खुश्क मौसम में हर किसी की पहली समस्या फटी एड़िया होती है.इस मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. इस मौसम का असर पैरों पर भी पड़ता है. कई बार तो ठंड़ के कारण पैरों की एड़ियां फट जाती हैं. जिससे आपको किसी के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है. फटी एड़ियों के इलाज के लिए आप एक आसान उपाय अपना कर भी राहत पा सकते हैं.
आइए जानते है कैसे फटी एड़ियो को कोमल और मुलायम बना सकते है-
फटी एडियों का घरेलू उपचार
रात को सोने से पहले सीधे लेट जाएं और हाथ की अंगुली को सरसों के तेल में भिगो लें. अब इसे नाभि में लगाएं. इससे नाभि की तब तक मालिश करें जब तक तेल पूरी तरह से सूख नहीं जाता. एक हफ्ते तक इस तरह करने से फटी एडियां साफ और मुलायम हो जाएंगी.
क्या आप भी है अपने चेहरे के काले धब्बो से परेशान