कई बार लिपस्टिक लगाते समय वह फैल जाती है या ज्यादा समय तक होंठो पर टिक नहीं पाती. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप लिपस्टिक को फैलने से बचा सकती है.
1-लिपस्टिक लगाने सेे पहले होंठो पर थोड़ा-सा पाऊडर लगाकर अच्छी तरह फैला लें. ब्रश की मदद से एक्सट्रा पाऊडर साफ कर दें.
2-लिप पैंसिल की मदद से होंठों को अच्छी तरह शेप देते हुए आऊटलाइन करें. इससे लिपस्टिक होंठो से बाहर नहीं निकलती. हमेशा लिपस्टिक से मिलते-जुलते रंग की लिप पैंसिल का ही इस्तेमाल करें.
3-आप जिस भी रंग की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं उसको ब्रश की मदद से होंठो पर अच्छे से लगाएं. हमेशा अच्छी कंपनी की ही लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.
4-ब्लोटिंग पेपर को होंठों के बीच में रख कर हल्का सा दबाएं जिससे फालतू लिपस्टिक निकल जाएगी. इससे अापके होंठो को न्यूड शेड मिलेगी.
5-इसके बाद होंठो को और डार्क शेड देने के लिए लिपस्टिक लगाएं. लिप्स को चमकदार बनाने के लिए लिपस्टिक के बाद इन पर ग्लॉस लगाएं. इस तरह लिपस्टिक अधिक देर तक टिकी रहेगी और फैलेगी भी नहीं.