चमकता चेहरा हर लड़की की पहचान होती है.लेकिन आजकल समय की कमी की वजह से ज्यादातर लड़कियां ऐसी हैं जो त्वचा पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती. जिसकी वजह से उनकी स्किन डल हो जाती है. अगर आपकी भी यही समस्या है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुछ ऐसे आसान घरेलू टिप्स जिन्हें आपनाकर आप अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं.
1-मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से रंगत निखरने लगती है.
2-कच्चा दूध त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है. थोड़ा कच्चा दूध लेकर उसे चेहरे पर मलें. सूख जाने पर उस पर खाने वाला नमक लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें. इससे मृत त्वचा निकल जाएगी.
3-बेसन, हल्दी, नींबू, दही और गुलाब जल को मिलाकर लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं. इस लेप को सप्ताह में एक बार लगाएं.
4-नीम त्वचा की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है. इसके उपयोग से पिंपल्स दूर हो जाते हैं. चार-पांच नीम की पत्तियों को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर थोड़ा पानी डालें और पीस लें. यह लेप चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
5-केला चेहरे की झुर्रियां मिटाता है. यह त्वचा में कसाव लाता है. पका केला मैश कर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा धो लें.
6-खीरे का रस सांवलापन दूर करने में बहुत सहायक होता है. खीरे का रस निकालकर उसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रहने दें. फिर चेहरा धो लें. चेहरा चमकने लगेगा.
बढ़ाये अपने फेस की खूबसूरती टी बैग के फेसपैक से
फेयर स्किन के लिए लगाए सहजन के बीजो का फेस पैक