वास्तुशास्त्र कहता है कि पैसा और अन्य कीमती चीजों को उत्तर दिशा की ओर मुख वाली वाली अलमारी में रखना चाहिए. वास्तुशास्त्र के अनुसार कार्यक्षेत्र में समृद्धि लाने के लिए कुछ विशेष उपाय बताये गए है.
आइये जानते है इन उपायो के बारे में-
1-पैसे और कीमती चीजों को उत्तर की ओर रखी अलमारी में रखना चाहिए.
2-कार्यालय में मालिक की सीट के पीछे मंदिर नहीं होना चाहिए.
3-मालिक को पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भी बैठा जा सकता है, लेकिन दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके कभी नहीं बैठना चाहिए.
4-कार्यालय के मालिक की सीट के पीछे मजबूत दीवार होनी चाहिए.
5-मालिक का डेस्क आयताकार होना चाहिए.
6-फैक्ट्री या कार्यालय का केंद्र स्थान (ब्रह्म स्थान) खाली होना चाहिए. वहां कोई भारी वस्तु भूलकर भी नहीं रखें.
7-मैनेजर, अधिकारियों और निदेशकों के बैठने की सीट की व्यवस्था कार्यालय परिसर के दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए.
8-वास्तु के अनुसार, अकाउंट डिपार्टमेंट को दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
9-कार्यालय परिसर में रिसेप्शन उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
10-मार्केटिंग डिपार्टमेंट को उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए.
सुबह के समय रखे अपने धन को छुपा कर
जानिए वास्तु के अनुसार शीशे का महत्व
वास्तुशास्त्र के अनुसार बीमारियों से बचने के उपाय