जापान को टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे तेज यूं ही नहीं बोला जाता, वेसे दुनिया का सबसे तेज मेमोरी कार्ड कार्ड लांच का दावा किया, इस SD कार्ड को भारत में लांच कर दिया है, अगर इस SD कार्ड के राइटिंग स्पीड की बात करे तो 299Mbps की मानी जा रही है, यह अन्य मेमोरी कार्ड की तुलना में काफी तेज है
वेसे भारत में यह अभी 32GB ,64GB, व 128GB स्टोरेज सहमत के साथ उपलब्ध है, इनकी कीमत की बात करे तो 6700 रुपये, 11000 रुपये,19000 रुपये है, इस SD कार्ड के साथ में यूज़र्स को 5 साल की वारन्टी मिलेगी, वेसे मार्किट में इनकी बिक्री 3 अप्रैल में शुरू हो जाएगी,
SF-G सीरीज का SD कार्ड, राइटर स्पीड के अलावा इसकी रीडिंग स्पीड काफी तेज है, इसकी अधिकतम स्पीड 300 एमबीपीएस की स्पीड को भी रीड कर सकता है,
SD कार्ड्स उतने तेज नहीं होते और कई बार ज्यादा साइज वाले डाटा ट्रांफर करने में काफी टाइम लग जाता है, SD कार्ड में वीडियोग्राफर्स और दसलर कैमरा यूज़र्स के लिए खास तौर पर ऑप्टिमाइज़ किया गया है,कंपनी के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए फायदेमंद है,
कंपनी ने कहा है, "इसकी क़्विक राइट स्पीड डिजिटल इमेजिंग डिवाइस के परफॉरमेंस को सपोर्ट करता है, साथ ही UHS-|| हाई रेसोलुशन इमेज का भी मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है, इनके प्रोसेसिंग जल्दी होंगे,
कंपनी ने इस मेमोरी कार्ड को कंपनी ने शॉक प्रूफ, वाटर प्रूफ और एक्स रे प्रूफ है, इस मेमोरी कार्ड के साथ सोनी के कुछ सॉफ्टवेर भी दिए जाते है, फोटोज और वीडिओज़ डिलीट होने पर रिकवर किये जाये.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े
जाने Sony Xperia L1 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में
Sony Xperia L1 स्मार्टफोन हुआ पेश जाने कीमत और फीचर्स
अब एक स्मार्टफोन से दूसरा स्मार्टफोन होगा चार्ज
तो क्या अब iphone, Macbook बन जायेगा, जाने !
गूगल प्ले स्टोर में जुड़ेगा यह यह फीचर, जाने !
Wikileaks ने बताया iPhone और मैकबुक ऐसे हैक होते है