साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस 8 एक्टिव को लांच कर दिया है. कंपनी के इस स्मार्टफोन को ग्राहक एक्सक्लूसिव तौर पर AT&T पर प्री -आर्डर के लिए उपलब्ध है. कंपनी का यह स्मार्टफोन 11अगस्त से मिलेगा. यह स्मार्टफोन 30 महीनो की कीमत 28.34 डॉलर भारतीय मुद्रा में 1800 रूपये प्रति माह के हिसाब से कैरियर के सब्सक्राइबर AT&T नेक्स्ट से प्री-बुक कर सकते है.
इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन की कीमत 849.99 डॉलर भारतीय मुद्रा में 54,100 रूपये के लगभग होगी. सूत्रों की माने तो यह स्मार्टफोन अपने में मौजूदा खासियत मिलिट्री स्टार की सुरक्षा के चलते चर्चा में है. स्मार्टफोन में ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Xiaomi स्मार्टफोन में MIUI 9 अपडेट, इस तारीख को इन स्मार्टफोन्स पर ले पाएंगे
कैसे वेरीफाई करें अपना Twitter Account और क्या फायदे होते है, जानिए
प्रॉपर डाइट के अलावा एक अच्छी नींद भी आपको फिट रहने में मदद करती है
स्लीप बॉट आपको दे फिट रखने के लिए दे एक बेहतर स्लीप एनालिसिस
जानिए क्या है हमेशा फिट रहने के चार टिप्स