ठण्ड धीरे धीरे कम हो रही है.हल्की सर्दी में त्वचा सबसे ज्यादा फटती है. आपका चेहरा, आपके हाथ और पैर रूखे से हो जाते हैं.ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा का ध्यान रखें तो आपको परेशानी नहीं होगी.
1-पानी बहुत ज्यादा ठंडा ना हो, गुनगुने पानी से नहाएं और रात में उसी पानी से चेहरा धोकर सोएं. हो सके तो ठंडे पानी से दूर रहें. ठंड में नमी कम होती है, ऐसे में चेहरे की नमी बरकरार रखने के लिए आपको कुछ उपाय अपनाने होंगे.
2-इस मौसम में नमी कम हो जाती है, ऐसे में नहाने के तुरंत बाद मॉस्च्युराइजर लगाएं या नहाने से पहले जैतुन के तेल से मालिश करें. बहुत लोग सरषो का तेल इस्तेमाल करते हैं. नहाने से पहले अगर इस तेल की मालिश करते हैं तो आपकी त्वचा नर्म रहेगी.
3-ऐसे मौसम में हवाएं चलती हैं और फेश वॉश का इस्तेमाल कम करें, हो सके तो माइल्ड फेस वॉश से मुंह धोएं. अगर बहुत ज्यादा पैर या हाथ फटते हैं तो आप रात में दूध या थोड़ी ऑइली चीज होंठों पर लगाएं.
4-ग्लिसरीन में गुलाबजल और नींबु की बूंद मिलाकर लगाएं. पैरों को धोकर उनमें कोल्ड क्रीम या कोई फूट क्रीम लगाएं.
5-इस दौरान आपको फैस पैक का इस्तेमाल कम करना चाहिए. हो सके तो मूंग दाल भिगोकर रात में एक पेस्ट बना लें या पपीते का पेस्ट लगाएं. जिनकी त्वता ड्राइ होती है, उन्हें खास ख्याल रखना होता है.
6-रात को मलाई भी लगा सकते हैं. अगर आप रोज ऐसा करेंगे तो त्वचा मुलायम रहेगी.
चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक