स्पॉट फिक्सिंग का आरोप झेल रहे भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत के ससुर हितेरंद्र सिंह शेखावत ने BCCI पर उनके दामाद श्रीसंत के साथ भेदभाव करने का आरोप लगते हुए कहा है कि, बोर्ड द्वारा श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटवाने के लिये वह शीर्ष अदालत जाएंगे. गौरतलब है कि, बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया.
उन्होंने कहा कि, 'मैं बीसीसीआई की दमनकारी नीति और लालफीताशाही के खिलाफ आप लोगों (मीडिया) के माध्यम से देश के 125 करोड़ क्रिकेट प्रेमियों को जानकारी देने के लिए आया हूं. 'शेखावत ने कहा कि, 'दो अदालतों ने श्रीसंत को आरोपों (मैच फिक्सिंग के आरोप) से बरी कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई उसे खेलने की इजाजत नहीं दे रहा है और दादागिरी कर रहा है.'
शेखावत ने आगे कहा कि, 'हम मीडिया के जरिए लोगों को सच्चाई बताएंगें और न्याय के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.' आपको बता दें की इससे पहले फिक्सिंग का आरोप झेल रहे श्रीसंत ने BCCI पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि, 'स्पॉट फिक्सिंग के मामले में कई और खिलाड़ियों के नाम भी शामिल थे जो कि आज भी भारतीय टीम में खेल रहे हैं. मुदगल कमेटी की रिपोर्ट में 13 खिलाड़ियों के नाम थे और बीसीसीआई ने इन नामों को सार्वजनिक ना करने की अपील की थी.'
फिक्सिंग मामले में श्रीसंत के निशाने पर आए द्रविड़-धोनी
टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने बनाया रिकॉर्ड
उम्र 16 की और प्रदर्शन ऐसा कि, छूट जाएं अच्छे-अच्छों के पसीने