श्रीदेवी की फिल्मे सोलहवां सावन से मॉम तक

श्रीदेवी की फिल्मे सोलहवां सावन से मॉम तक
Share:

हिन्दी फिल्म जगत की पहली सुपर स्टार अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपना सफर यु तो चार साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था मगर उनकी पहली हिंदी फिल्म थी सोलहवां सावन थी. इसके बाद सदमा, हिम्मतवाला, जानी दोस्त,जस्टिस चौधुरी, मवाली,कलाकार,जाग उठा इंसान, अकल्मन्द ,इन्किलाब, तोहफा जैसी फिल्मो से श्रीदेवी को नई पहचान मिली. जिसके बाद मक़सद नया कदम, सरफ़रोश,बलिदान, मास्टरजी,नगीना, घर संसार, आग और शोला, सुल्तान, सहजादी, धर्माधिकारी ,भगवन दादा, आखरी रास्ता जांबाज़, कर्मा सुहागन, वतन के रखवाले, जवाब हम देंगे, औलाद, नज़राना, मजाल, तक के सफर मै श्रीदेवी सुपर स्टार बन चुकी थी.

फिर आई मिस्टर इंडिया जिसने पुरे देश मै तकहला मचा दिया और अपने बेजोड़ किरदार से श्रीदेवी ने इस फिल्म मे जान डाल दी. हिम्मत और मेहनत, सोने पे सुहागा,शेरनी, राम अवतार, वक़्त की आवाज निगाहे, मै तेरा दुश्मन, गुरु, जोशीले,गैर क़ानूनी मे भी श्रीदेवी को खूब सराहा गया और फिर शानदार फिल्म चांदनी, चालबाज, का वो दौर आया जहा हर कोई श्रीदेवी का दीवाना बन गया. इसके बाद आई पत्थर के इंसान, नका बंदी,फरिस्ते, लम्हे, बंजारन,खुदा गवाह, हीर रांझा, तो लगातार सुपर डुपर हिट रही. आसमान से गिरा, दिलवार, गुरुदेव, के बाद रूप की रानी चोरो का राजा ने हर हिंदुस्तानी के दिल पर दस्तक दी.

इसके बाद गुमराह,रियासत,चंद्रमुखी, लाडला, चाँद का टुकड़ा, आर्मी, मिस्टर बेचारा, तक के सफर मे श्रीदेवी सबसे ज्यादा चमकीला सितारा बन चुकी थी. जुदाई मे एक बार फिर श्रीदेवी ने अपना बेजोड़ अभिनय सभी को दिखाते हुए नई पीढ़ी को भी अपना मुरीद बना लिया ,कौन सच्चा कौन झूठा, मेरी बीवी का जवाब नहीं, हल्ला बोल, इंग्लिश-विंग्लिश, बॉम्बे टाकीज मे एक परिपक्व श्रीदेवी परदे पर थी और अंत मे मॉम के साथ 2017 मे श्रीदेवी ने कामयाबी की एक और मिसाल पेश की.

श्रीदेवी का यादगार सफर

श्रीदेवी के अंतिम पलों में ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी

श्रीदेवी के निधन से ठीक पहले अमिताभ को हुआ पूर्वाभास

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -