नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मिल-जुला असर देखा गया . कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 6.85 अंक यानी 0.02 फीसदी बढ़कर 34,434.14 पर और निफ्टी 4.95 अंक यानि 0.05 फीसदी गिरकर 10,560.35 पर खुला.लेकिन बाद में गिरावट का दौर शुरू हो गया.
बता दें कि आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है.बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 प्रतिशत और निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है.जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.09 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.वहीं सप्ताह के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटकर 66.06 के स्तर पर खुला. इस गिरावट के साथ रुपया 1 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह 10 :53 बजे सेंसेक्स 31 अंकों की गिरावट के साथ 34396 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 10552 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही. बीएसई 31 अंकों की गिरावट के साथ 34396 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 12 अंकों की गिरावट के साथ 10552 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
यह भी देखें
सहारा ऐंबी वैली का कुछ हिस्सा नीलाम कर सकेगा
प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ छोटे उद्योगपतियों ने मोर्चा खोला