कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह सेंसेक्स की शुरुआत तेजी से हुई. वहीं निफ़्टी में तेज़ी का रुख देखा गया. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. अमेरिकी बाजारों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला है.इसके अलावा हैवीवेट टाटा स्टील, मारुति, टीसीएस, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से भी बाजार में उत्साह है.इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई और वह डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 63.35 के स्तर पर खुला. जबकि गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले ढाई साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुँच गया था.
बता दें कि शुक्रवार को सुबह 10:55 बजे सेंसेक्स 163अंकों की तेजी के साथ 34133 पर कारोबार कर रहा है . वहीं निफ़्टी भी 43अंकों की तेजी के साथ 10548पर कारोबार कर रहा है . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 163अंकों की तेजी के साथ 334133 पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 43अंकों की तेजी के साथ 10548पर कारोबार कर रहा है.
यह भी देखें
देश में 97.54 करोड़ मोबाईल ग्राहक बने
वाल-जेनेसिस से साझेदारी करेगी इन्फोसिस