दुनियाभर में कई तरह के लोग हैं जो अलग-अलग बातों पर यकीन करते हैं. ऐसे में कई अंधविश्वास भी है जिन पर लोगो को यकीन होता हैं. फिर वो भारत हो, रूस हो या फिर चीन. दुनिया में ना जाने कितने ही देश हैं जहां पर कई तरह के अंधविश्वास हैं जिनपर लोग आँखें बंद कर यकीन कर लेते हैं. भारत में नए घर में दूध का ढुलना शुभ माना जाता है, वहीं किसी शादीशुदा महिला का सिंदूर का गिरना अशुभ. अब आइए हम कुछ ऐसे ही दुनियाभर के अजीब और अनसुने अंधविश्वासों के बारे में बात करते हैं, जिनपर लोग यकीन करते हैं.
भारत में कोई व्यक्ति घर से निकलता है और उसी वक्त किसी को छींक आ जाए तो ये अशुभ माना जाता है, हालांकि यह केवल एक अंधविश्वास है.
मिस्त्र में खाली कैंची चलाना बुरा माना जाता है और अगर कैंची को खुला छोड़ दिया जाए तो यह दुर्भाग्य माना जाता है.
मिस्त्र में जो व्यक्ति सबसे पहले किसी उल्लू की आवज सुनता है उसका दुर्भाग्य शुरू हो जाता है. चीन में चार नंबर को सबसे बुरा नंबर माना जाता है, यहाँ के लोग इस नंबर से नफरत करते है.
तुर्की में रात के समय च्युइंग गम नहीं खाने दिया जाता, कहते है रात में च्युइंग गम इंसानी मांस में बदल जाती है.
रूस में कार, व्यक्ति या सम्पत्ति पर चिड़ियाँ की बीट का गिरना शुभ माना जाता है.
रूस में पीले फूल देने से रिश्ते शापित होते हैं इस वजह से पीले फूल को वहां शुभ नहीं माना जाता.