सुब्रह्मण्यम स्वामी अपने तीखे बयानों और ट्वीट को लेकर जाने जाते है. बयानों और ट्वीट में अपनी बात रखते हुए वो पार्टी की गाइड लाइन की परवाह भी नहीं करते है. गाँधी परिवार से उनकी दुश्मनी जग जाहिर है. अलग ही तरह की अपनी ही राजनीति करने के कारण सुब्रह्मण्यम स्वामी खबरों में खूब रहते है. कई बार सुब्रह्मण्यम स्वामी पार्टी की प्राथमिकताओं की भी परवाह नहीं करते. वह अपने दिल की सारी भड़ास अपनी मर्जी से ट्वीट और बयानों के जरिये निकालते है. हाल ही में स्वामी ने गांधी परिवार के सदस्य वरुण गांधी के बारे में एक ट्वीट जारी किया तो पूरी बीजेपी सकते में आ गई .
स्वामी ने ट्वीट किया कि एक ऐसा राजनेता है जो पार्टी की किसी तरह की मदद के बिना ही अपनी रैलियों में भारी भीड़ जुटा सकता है और वह है वरुण गांधी. उसका भविष्य उज्ज्वल है. स्वाभाविक है कि यह ट्वीट वायरल हो गया जिससे मोदी की सोशल मीडिया फौज ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा, ‘‘पहले आप यह स्पष्ट करें कि क्या वरुण गांधी हिंदू हैं. आप हमें यह बताएं, फिर हम आपको जवाब देंगे.’’ स्वामी ने तुरंत जवाब दिया, ‘‘मैं जानता हूं कि वरुण भगवान हनुमान के भक्त हैं. हर रोज सुबह वह एक घंटे तक बजरंग बली की पूजा करते हैं.’’
सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत को अनपढ़ बताया
2जी भ्रष्टाचार के खिलाफ सही वकील नहीं चुने गए- सुब्रमण्यम स्वामी
पाक के चार टुकड़े कर दे भारत: सुब्रमण्यम स्वामी