पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर समूचा बिहार आज बाल विवाह और दहेज के खिलाफ मानव श्रंखला का हिस्सा बन गया है. जानिए मानव श्रृंखला का आंखो देखा हाल -
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानव श्रृंखला की शुरुआत करने के लिए गांधी मैदान पहुंचे यहां 50-50 गुव्वारों के 100 गुच्छों को आसमान में उड़ाकर शुरुआत की.
- मानव श्रृंखला का मुख्य केंद्र पटना का गांधी मैदान है.
- पटना का हर चौथा व्यक्ति मानव श्रृंखला में शामिल है .
- खगड़िया में सुबह 10 बजे से ही एनएच 31 पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद हुआ.
- मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए मधुबनी में सड़कों पर बैंड पार्टी निकली .
- मधुबनी के शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय में मानव श्रृंखला को लेकर उत्साहित छात्राएं काफी पहले से तैयारी करतीं दिखीं.
- बिहार में जगह-जगह सड़कों पर लोगों की कतारें लगी और मानव श्रृंखला जुड़ती रही.
- 12:30 बजे मानव श्रृंखला का समापन हुआ, जिसके बाद लोगों ने घर लौटना शुरू किया.
- 40 ड्रोन से फोटो-विडियोग्राफी हुई .
- जनशिक्षा निदेशक विनोदानंद झा ने शनिवार को बताया कि सरकार सफल मानव श्रृंखला बनाने वाले जिलों को बिहार दिवस पर पुरस्कृत करेगी. रविवार होने के बावजूद राज्य के 6 से ऊपर के सभी विद्यालय 21 जनवरी को खोले गये हैं.
मानव श्रृंखला के लिए 'न्यूज़ ट्रैक' का भी आह्वान
मानव श्रृंखला के लिए यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
इतिहास रचेगी तेरह हज़ार किमी लम्बी मानव श्रृंखला