नई दिल्ली: मंगलवार की दोपहर 3 बजे पकड़ी गई हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस पंचकूला के सेक्टर-23 में बने चंडी मंदिर थाने लेकर, शाम करीब चार बजे पहुंची, और आज पुलिस हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करने वाली है, जिसके बाद हनीप्रीत को पुलिस रिमांड पर भेज दिया जाएगा.
कल पकड़ी जाने के बाद कुछ इस तरह रही हनीप्रीत की शाम
3 अक्टूबर, शाम 7 बजे:
- हनीप्रीत को थाने में बनी हवालात में भेजा गया.
- थोड़ी देर बाद हनीप्रीत को चाय दी गई.
- हनीप्रीत ने वो चाय पी और करीब आधे घंटे रीलैक्स किया.
3 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे
- शाम करीब 7.30 बजे हनीप्रीत को हवालात से बाहर निकाला गया.
- इसके बाद पूछताछ का दूसरा राउंड शुरू हुआ, जो करीब 2 घंटे तक चला.
3 अक्टूबर, रात 9.30 बजे
- हनीप्रीत को फिर हवालात में बंद कर दिया गया. कुछ देर बाद रात का खाना दिया गया.
- हवालात में रात को हनीप्रीत को खाने के लिए दाल और चपाती दी गई.
- हनीप्रीत ने खाना नहीं खाया. उसने खाना लौटा दिया.
बता दे जेल में हनीप्रीत को 2 कंबल मिले हैं, जहाँ उसके साथ पकड़ी गई उसकी महिला साथी सुखदीप भी मौजूद थी. हनीप्रीत ने रात भर कुछ खाया पिया भी नहीं, वह पूरी रात बेचैन होती रही. कभी वो हवालात में टहली, तो कभी दीवार से टेक लगाकर बैठी. और कभी अपनी साथी महिला से हल्की-फुल्की बात करती रही.
आज हनीप्रीत की हिरासत मांगेगी पुलिस