यरूशलेम: जॉर्डन के मृत सागर के पास के कई क्षेत्रों में भारी बारिध के कारण अचानक बाढ़ आ गई जिससे वहां गर्म पानी के झरनों की सैर के लिए गए स्कूली बच्चे और शिक्षक पानी में बह गए। जानकारी के अनुसार अचानक आई इस बाढ़ में स्कूली शिक्षक और कुछ बच्चे बह गए हैं वहीं नागरिक सुरक्षा के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अब तक 18 की मौत हो चुकी है और 35 के घायल होने की खबर है।
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा ढांडा ने जीता कांस्य पदक, साक्षी और रितु फोगाट हारीं
दुनियाभर में इस समय समुद्री क्षेत्रों में तूफान आने ही भी खबरें आ रही है। वहीं समुद्री चक्रवात बिगड़ने से मौसम में आने वाले परिवर्तनों के कारण ही इस तरह की घटनाएं होने लगती है। इसके अलावा बिग्रेडियर जनरल फरीद अल शर्रा ने बताया कि ये लोग एक गर्म पानी के झरने का आनंद लेने गए थे। लेकिन अचानक हुई भारी बारिश से वहां बाढ़ आ गई और इस बाढ़ में कुछ लोग कई किलोमीटर तक बह गए हैं।
पाक का आतंक प्रेम फिर हुआ उजागर, आतंकवादी संगठनों की सूची से हटा हाफिज के संगठनों का नाम
गौरतलब है कि मृत सागर निचले इलाके में है और ये जार्डन घाटी का हिस्सा है और यहां पास की पहाड़ियों से बारिश का पानी तेजी से बह कर आता है और बाढ़ में तब्दील हो जाता है। वहीं इस घटना के बाद प्रधानमंत्री उमर रज्जाज मौके पर पहुंचे और उन्होने हालात का जायजा लिया साथ ही वे बाढ़ में घायल हुए लोगों से अस्पताल मिलने पहुंचे।
खबरें और भी
चीन में एक महिला ने किंडरगार्टन के 14 बच्चों को मारे चाक़ू
पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के बाद बेटे ने छोड़ा सऊदी अरब
18 ज्वालामुखी बने अमेरिका के लिए खतरे की घंटी, भूवैज्ञानिकों ने जारी की रिपोर्ट