इराक। इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को एक ऊर्जा संयंत्र पर हुए आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए हैं। यह एक आत्मघाती हमला था। विस्फोटक बेल्ट पहने तीन हमलावर समारा में ऊर्जा संयंत्र में दाखिल हो गए। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जाॅंच के दौरान हमलावरों ने संयंत्र के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया।
ऐसे में करीब 7 लोग मारे गए। तो दूसरी ओर 12 अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुॅंचे सुरक्षा बलों ने दो आत्मघाती हमलावरों को मार दिया गया। हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले के बाद सुरक्षा बल के तीन कर्मचारियों को सुरक्षित पहुॅंचा दिया गया। इस हमले को लेकर जाॅंच की जा रही है।
हमले में मारे गए आत्मघाती के शव और उसके सामान की जाॅंच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बगदाद और अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर आतंकी संगठनों द्वारा हमले किए जाते रहे हैं। इन हमलों में सुरक्षाबलों को निशाने पर लिया जाता है। संभावना है कि आतंकी हमलों को लेकर ब्रिक्स सम्मेलन में चर्चा की जा सकती है।
श्रीनगर के पंथाचौक में पुलिस की गाडी पर आतंकी हमला, 6 पुलिस कर्मी घायल
अफगानिस्तान में सुरक्षाकर्मियों के वाहन के पास आत्मघाती हमला,13 की मौत 22 घायल
काबुल में नमाज के दौरान हुए हमले में मृतकों की संख्या पहुंची 28 के पार